
इस वक्त बीकानेर में भाजपा के सामने आया बड़ा संकट



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बस कुछ ही देर पहले यह ख़बर मिली थी तीन निर्दलय प्रत्याशी बीजेपी के पाले में आ गए है और बोर्ड बना रही है। इस वक्त भजपा की हालत यह बनी हुई है कि खुद के चार पार्षद जो बाड़ाबंदी में शामिल नहीं है। बाड़ाबंदी में शामिल नहीं होने की वजह से चिंता का विषय बन गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने विजयी उम्मीदवारों को गंगाशहर के एक होटल में ठहराया हुआ है।




