
दवाई लेने के बाद तबीयत बिगड़ी, 11 दिन बाद दम तोड़ा





श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. कभी कभी बेपरवाही में की गई छोटी सी लापरवाही भी ना केवल जान पर भारी पड़ती है बल्कि प्राण गवां कर भी खामियाजा भुगतना पड़ता है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक व्यक्ति ने दवाई के भरोसे दूसरी दवा पी ली और इस लापरवाही का नतीजा उसे जान से हाथ धोना पड़ा। हेड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि प्रताप बस्ती निवासी मुमताज पुत्र इकबाल ने गत 28 जनवरी को दवाई के भरोसे दूसरी दवा पी ली थी और उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। 11 दिन जीवन से संघर्ष करता रहा और अंतत: आज हार गया। गमगीन माहौल में मुमताज का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



