
पैतृक संपति के कूटरचित कागज तैयार हड़पने का विवाद को लेकर थाने मे मामल दर्ज






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके मे पैतृक संपति को लेकर घरेलू विवाद अब थाने पहुंच गया है। इस सम्बंध में जमीनी विवाद को लेकर नयाशहर थाने में नत्थुसर बास निवासी जगदीश सुथार ने अपने भाई अशोक कुमार,उसके बेटे हरिकिशन सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 दिसम्बर को रूघ जी की चक्की के पास बंगलानगर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसका सगा भाई है। परिवादी ने बताया कि आरोपी भाई और भतीजे ने पैतृक संयुक्त संपति को हड़पने की नियत से कूटरचित दस्तावेज तैयार किए ओर विद्युत विभाग में प्रस्तुत कर दिए। जिसके बाद आरेापियों ने परिवादी के नाम का बिजली कनेक्शन कटवाकर स्वयं के नाम का कनेक्शन करवा लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


