
नया वेदर सिस्टम एक्टिव, बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई बारिश, ओले गिरने की आशंका





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश शुरू हुई है। नोखा, पांचू सहित कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होने के समाचार मिले है। विभाग के मुताबिक बीकानेर में ओले गिरने की भी आशंका है। 10 फरवरी से इस सिस्टम का असर राज्य में पूरी तरह खत्म हो जाएगा और मौसम साफ होने लगेगा।
ठंड दोबारा बढ़ने के आसार
खुलासा संवाददाता लोकेश कुमार। अभी-अभी लुणकनसर में बारिश शुरू हो गई । मौसम ने बदली करवट शाम के समय कुछ बादलों की आहट दिखाई दी लेकिन बरसात शुरू हो गई अब इससे यह लग रहा है ठंड दोबारा बढ़ने के आसार बढ़ गए ।
इस सीजन सबसे ज्यादा बारिश
इस विंटर सीजन में अब तक प्रदेश में औसतन 24.5MM बारिश हो चुकी है, जबकि अमूमन राज्य में विंटर सीजन में (जनवरी से अब तक) 4MM औसत बारिश होती है। यानी इस साल जनवरी से अब तक 470 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। इस बार लगभग सभी जिलों में बारिश हुई।

