
बीकानेर/ जिले में दो पुलिस थाने आमने- सामने, पढें रोचक खबर





खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। 5 फरवरी को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोरों की गिरफ्तारी के मामले में सबसे रोचक बात तो यही है कि शेरूणा ओर श्रीडूंगरगढ़ दोनो थानों की बात एक दूसरे के खिलाफ है। शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि 5 फरवरी को ग्रामीणों ने जोधासर में संदिग्ध 2 युवकों को पकड़ा था, इन्होंने हमारे क्षेत्र में कोई बारदात नही की थी लेकिन जब पूछताछ की गई तो श्रीडूंगरगढ़ थानाक्षेत्र में वारदात करना बताया।
इस पर श्रीडूंगरगढ़ थाने को सूचना देकर उन्हें बुलाया गया और आरोपी सुपुर्द कर दिए गए। वही दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि 5 तारीख को मुकदमा दर्ज हुवा था और उसकी जांच करते हुए गहरे अनुसंधान के बाद आरोपी को 7 फरवरी को जोधासर गांव के बस स्टैंड से भागने की फिराक में पकड़ा गया है। दोनो थानों के एक दूसरे को झुठलाते बयान क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

