
बीकानेर/ हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट में कल से होगी हाईब्रीड सुनवाई






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई का सिस्टम शुरू किया था। अब 9 फरवरी से ये सिस्टम हाईब्रीड होने जा रहा है। इसके तहत कोर्ट में ऑनलाइन के अलावा अधिवक्ता फिजिकल उपस्थित होकर पैरवी कर सकेंगे। इसका सबसे फायदा उन लोगों को होगा जो जिनके कोर्ट में लम्बे समय से मामले पेंडिंग चल रहे थे।
हाईकोर्ट बार पदाधिकारी हितेष बागड़ी ने बताया कि इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। बागड़ी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए सुनवाई में अधिवक्ताओं को नेटवर्क की काफी परेशानी आ रही थी। इस कारण कई बार पैरवी करते हुए नेटवर्क नहीं आने के कारण अधिवक्ता अपनी पूरी बात नहीं रख पाते थे। इसके कारण मुकदमों में पैरवी ठीक से नहीं हो रही थी। नेटवर्क की समस्या और कोरोना के कम होते केसों को देखते हुए कोर्ट ने नया नोटिफिकेशन जारी करके 9 फरवरी से अधिवक्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर व वीसी दोनों माध्यम से पैरवी करने के सुविधा शुरू की।


