
नोखा नगर पालिका का 80 करोड़ रुपए का बजट पारित,पूरे पालिका क्षेत्र में लगेगें सीसीटीवी कैमरें






बीकानेर। जिले के नोखा नगर पालिका का मंगलवार को वार्षिक बजट पारित किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बजट में कई बड़ी घोषणा की है। झंवर ने करीब नोखा के विकास के लिए करीब 80 करोड़ का बजट पारित किया। अगले साल कस्बे में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि चोरियों पर रोक लग सके। इसके साथ ही नोखा के कुछ चौक का सौंदर्यकरण भी होना है। अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि अस्सी करोड़ रुपए खर्च करने के साथ ही इतनी ही आय करने का लक्ष्य किया गया है। इसके लिए कृषि भूमि, लीज मनी और केंद्र व राज्य सरकार के अनुदान को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि नए साल में कस्बे में सीसीटीवी लगाने पर करीब साठ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही संतोषी चौक, पंचारिया चौक में सौंदर्यकरण होगा। इन चौक को ऐसा बनाया जाएगा कि बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसे देखें।
नोखा में एक नया श्मसान घाट भी तैयार होगा। वर्तमान में एक ही श्मसान घाट होने से परेशानी हो रही है। कोरोना के दौर में तो लोगों को बारी का इंतजार करना पड़ा। दूरी होने के कारण शव वाहन की भी आवश्यकता है। ऐसे में एक शव वाहन भी नए साल में खरीदा जाएगा। बैठक में सभी पक्षों ने अपनी बात रखी। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बजट के संबंध में जो प्रस्ताव रखें, उन्हें सर्वे सम्मति से पारित कर दिया गया। इससे पहले कल श्रीडूंगरगढ़ में भी पालिका ने बजट पारित किया था। जहां बजट मीटिंग के बाद काफी हल्ला हुआ।


