Gold Silver

सरपंच पर जानलेवा हमले के चार मुल्जिम गिरफ्तार

बीकानेर। दो माह पहले खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सियासर चौगान के सरपंच खलील खान पडि़हार पर जानलेवा हमला
करने वाले मुल्जिमों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। सीआई खाजूवाला अरविन्दसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसबर की रात करीब सवा दस बजे चक सात एसएसएम गुरूद्वारा बस स्टेण्ड के पास तीन गाडिय़ों में सवार होकर आये हथियारबंद युवकों ने सरपंच खलील पडि़हार की गाड़ी को रोक लिया और उन पर लाठियों, सरियों और बच्र्छी से हमला कर दिया। वारदात में गंभीर घायल खलील पडि़हार को स्थानीय लोगों ने पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया। थाना पुलिस ने उनके पर्चा बयान पर हमलावारो के खिलाफ कातिलाना हमले का केस दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये थे, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार की रात पुलिस ने वारदात में नामजद महावीर प्रसाद पुत्र दलीप राम जाखड़ निवासी एक एसएसएम सियासर चौगान, विकास कुमार पुत्र कृष्णलाल विश्रोई, राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र महेन्द्र कुमार विश्रोई और 34 केवाईडी निवासी शेराराम पुत्र मानाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26