Gold Silver

RAS मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को होगी आयोजित, अब 1 कक्ष में बैठेंगे सिर्फ 16 ही अभ्यर्थी

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. संभाग मुख्यालय पर होने वाली इस परीक्षा की सुरक्षा और नकल से बचने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.

आयोग के इतिहास में पहली बार परीक्षा के दोनों दिन आयोग के सदस्य और अधिकारी केंद्रों के निरीक्षण पर रहेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक कक्ष में 24 की जगह 16 ही अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी. मुख्य परीक्षा में 20100 अभ्यर्थी पंजीकृत है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन के साथ ही ड्रेस कोड की भी पालना करनी पड़ेगी. परीक्षा के दौरान नेटबन्दी को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Join Whatsapp 26