
रीट पेपर सॉल्व करने की आशंक में निलंबित 5 शिक्षकों मेंं से 3 शिक्षक फरार






बीकानेर।दो दिन पहले शिक्षा निदेशालय में जिन पांच शिक्षकों को निलंबित किया है उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। इनमें से तीन फरार बताए जा रहे हैं। स्कूल प्रिंसिपलों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है। एसओजी इसकी छानबीन में लगा हुआ है।
सांचोर के उदाराम की गिरफ्तारी के बाद जालोर के तीनों शिक्षक चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम फरार है। तीनों शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे हैं। चुन्नीलाल पिछले ढाई माह से और शैतान सिंह व छतराराम पिछले एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं। एसओजी को इनकी भूमिका पर संदेह है। इनकी स्वैच्छिक अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा निदेशालय ने इन्हें निलंबित कर दिया है और अब इनकी भूमिका को लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इन तीनों शिक्षकों पर रीट का आउट पेपर सॉल्व करने का संदेह है। स्कूल प्रिंसिपलों को भी पता नहीं है कि शिक्षक कहां है। शिक्षा निदेशालय ने पांचों शिक्षकों की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही शिक्षक सामने नहीं आए तो इन्हें टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
तीन शिक्षक एक ही विषय के
उदाराम, चुन्नीलाल और शैतान सिंह तीनों ही पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर है। तीनों जालौर जिले में कार्यरत हैं। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में जालोर के तीनों निलंबित शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत इन शिक्षकों को निलंबित किया है।
कौन कब से फरार
चुन्नीलाल: जालौर के भीनमाल स्कूल में कार्यरत राजनीति विज्ञान का व्याख्याता चुन्नीलाल 27 नवंबर 2021 से संबंधित स्कूल से नदारद है।
शैतान सिंह: जालौर के राउमावि सूराचंद चितलवाना मैं राजनीतिक विज्ञान का व्याख्याता शैतान सिंह 28 जनवरी से नदारद है।
छतराराम: जालौर स्थित भीनमाल के स्कूल में प्रबोधक पद पर कार्यरत छतराराम 31 जनवरी से संबंधित स्कूल से अनुपस्थित है।


