
व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर (नसं)। जिले के श्रीडूंगरगढ़ अनाज मंडी में व्यापारी के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। धोखाधड़ी का यह मामला वर्ष 2017 का है । थानाधिकारी वेदपाल ने बताया पुलिस जांच में आरोपियों के खिलाफ आरोप सही पाए गए । इधर आरोपी भी शातिर थे, पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए वे हाईकोर्ट चले गए, जंहा उन्होंने इस केस को धोखाधड़ी की बजाय सिविल से जुड़ा होने का बताकर हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया। इधर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने कोर्ट में दो पिटीशन दायर की ओर गिरफ्तारी से स्टे हटवाने के लिए व्यक्तिगत रूप से कई दफा न्यायालय में पेश हुए और हाईकोर्ट में मजबूती के साथ साक्ष्य रख इस केस की पैरवी की। जिसकी बदौलत हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा दी, जिस पर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने दोनों आरोपियों रामचंद्र पुत्र रामकिशन जाट उम्र 43 साल निवासी भैरूसरी रावतसर व सुशील कुमार पुत्र बलराम जाट उम्र 29 साल निवासी सावंतसर को दबोच लिया जंहा से उन्हें गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि वर्ष 2017 में श्रीडूंगरगढ कृषि अनाज मंडी में प्रार्थी तर्ड ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक कानाराम तर्ड ने पुलिस थाने में परिवाद दिया कि उसने रावतसर की फर्म सतपाल शुशील कुमार के साझेदार सुशील व रामचंद्र के साथ मूंगफली का सौदा किया था, जिसमे कुल 2 करोड़ 84 लाख 18 हजार 661 रूपये की मूंगफली आरोपीगणों ने खरीद की जिसके बदले 1 करोड़ 57 लाख 35 हजार 870 रुपये आरोपीगणों ने प्रार्थी को दिये, शेष 1 करोड 26 लाख 88 हजार 790 रुपये परिवादी के साथ ठगी करने के इरादे से देने से इनकार कर दिया । पुलिस ने परिवादी कानाराम तर्ड की शिकायत पर दोनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


