
बीकानेर: बीछवाल पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, लगातार मिल रही थी शिकायत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। े बीछवाल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के निर्देशन में मनोज कुमार हैडकानि.155 मय थाना स्टाफ द्वारा गणेश चैक इन्द्रा कॉलोनी पीएस बीछवाल पर अवेध देशी शराब 42 पव्वे जब्त किये गये। मुल्जिमा रंजनी मेहरा मौके से फरार हो गयी थी प्रकरण में मुल्जिमा रंजनी मेहरा पत्नी स्व. मघाराम जाति मेहरा उम्र 45 साल निवासी गणेश चैक इन्द्रा कॉलोनी पीएस बीछवाल जिला बीकानेर को आज दिना ंक 18.06.2019 का े गिरफतार किया गया। मुल्जिमा रंजनी के विरूद्ध पुर्व में अवैध देशी शराब बैचनेे के मुकदमे दर्ज है। ़


