
सतीश पूनियां को दिखाए काले झण्डे, विधायक बिहारी बिश्नोई ने की निंदा





विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने इसे लोकतंत्र में ऐसे व्यवहार पर जताई नाराज़गी,
राजस्थान में अब कानून का राज नहीं रहा, प्रदेश में जंगलराज ओर गुंडाराज बताया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झण्डे दिखा दिए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर नाथी का बाड़ा लिखने की घटना पर यह सियासी पलटवार में रिएक्शन हुआ है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को कोटा प्रवास से वापस लौटते वक्त बूंदी में तालेड़ा के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए। पूनियां की गाड़ी को 250-300 कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। काफी देर तक पूनियां को काले झण्डे और काले कपड़े दिखाकर उनकी गाड़ी को भी मुक्के मारे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया मुर्दाबाद, बीजेपी हो बर्बाद और शांति धारीवाल जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस घटना में काफी देर तक पूनियां की गाड़ी को युवाओं ने घेरे रखा। माना जा रहा है कि घटना से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में टकराव और सियासी पारा चढ़ेगा।


