Gold Silver

नोखा विधायक बिश्नोई पंजाब चुनाव में करेंगे प्रचार, इस विधानसभा का प्रभारी बने

नोखा. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बल्लुआना व फ ाजिल्का विधानसभा का प्रभारी बनाया है। नोखा विधायक बिश्नोई आज देर रात तक बल्लुआना पहुंचेगे और 7 फ रवरी को बल्लुआना, अबोहर व फ ाजिल्का विधानसभा के दर्जनों गांव में भाजपा प्रत्याशियो के समर्थन में प्रचार करेंगे। इस दौरान विधायक बिश्नोई के साथ ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, पार्षद व पंजाब व्यापारी जेठूसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रामलाल कुम्हार, विनोद धारणियां, एड.भागीरथ कड़वासरा सूरतगढ़, पंचायत समिति सदस्य दलीप जलंधरा, मदन स्वामी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजाराम, फ कीरचंद सौखल, मघराम खटोड़, संत राम भोभरिया, विनोद कुम्हार, कालूराम प्रजापत, चंद्र प्रकाश मेघवाल, कालूराम मेघवाल, राजपाल सोलंकी, राजूराम नायक , शुशील बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, मनोज बिश्नोई, मगेज बिश्नोई, संजू मेघवाल सहित पंजाब प्रचार में जा रहे है।

Join Whatsapp 26