
अच्छा मौका : 4 महीने में 50 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, अप्रैल तक आवेदन; जून तक एग्जाम






सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। अगले 4 महीने में 12 विभागों में लगभग 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें अब तक 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक, कैबिनेट सचिवालय में 38, राजस्थान कृषि विभाग में 21, बिजली विभाग में 1512, भारतीय नौसेना में 50, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 2786, सरकार में 32,000 शिक्षक, नवोदय विद्यालय समिति में 1925, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 570, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 1092, रक्षा मंत्रालय में 45, डीआरडीओ में 150 और एपीआरओ के 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है।


