
सीआई रानीदान 21 दिन से लापता, पुलिस-एसीबी खफा, अन्य धाराओं में दर्ज हो सकता है मामला





खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट मामले में रिश्वत मांगने वाले और एसीबी का डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर लेकर भागने वाले पुलिस इंस्पेक्टर और एएसआई 21 दिन से लापता हैं। एसपी ऑफिस से सीआई राणीदान और एएसआई जगदीश बिश्नोई के घररिकॉल नोटिस भेजा गया , लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने और एसीबी के समक्ष पेश नहीं होने से पुलिस व एसीबी खफा है। अब एसीबी ने शिकंजा कसना शुरू करदिया है। जांच में तेजी ला रही है। सूत्रों की माने तो एसीबी सीआई रानीदान पर एक दो अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज कर सकती है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



