
बीकनेर में कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर, दूसरी जानकारी बढ़ाएगी चिंता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर है तो दूसरी जानकारी आपको चिंता बढ़ाएगी। तीसरी लहर में स्वस्थ्य होने वाले कोरोना संक्रमितों में रेस चल रही है और इस रेस में स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों से आगे चल रहे हैं। वहीं ब्लैक फंगस का मामला आने से पीबीएम व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस मरीज पर डॉक्टर लगातर निगरानी बनाए हुए है।
खुलासा न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज शाम को 56 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए और सुबह 35 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार आज कुल 91 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन रिकवर होने वालों की संख्या 97 रही। इसके चलते एक्टिव केस घटकर 818 रह गए।


