
युवक ले रहा था दूध इतने में तेज मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर, आई गंभीर चोटे






बीकानेर। शहर में जहां भीड़भीड होने के कारण वाहन 20 की स्पीड से नहीं चलते है लेकिन कुछ युवा वर्ग है जो अपने वाहनो को शहर की तंग गलियों व आम सड़क पर तेज गति से चलाते है जिससे प्राय: दुसरों व अपने का नुकसान करते नजर आते है। ऐसा ही एक शहर के कोतवाली थाना में घटित हुआ। परिवादी ललित कुमार सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी जाति सोनी उम्र 49 निवासी मरोठी सेठिया मौहल्ले ने योगेश कल्ला नामक युवक पर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि परिवादी व उसका लड़का हिमांग सोनी शाम को रामामोदी के दुकान पर दूध लेने के लिए गये हुए थे अपनी मोटरसाइकिल दुकानके आगे खड़ी कर दी और दूध लेने चला गया व लड़का हिमांग सोनी मोटरसाइकिल पर बैठा था योगेश कल्ला तेज गति से अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए आया और हिमांग सोनी को टक्कर मार दी जिससे उसके हाथ पर चोटे आई व उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच यशवीर बुगलिया हैड कानि को दी गई है।


