
सिंथेसिस के विरल को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज हुआ एलोट





बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट काऊंसलिग का रिजल्ट अभी 2 फरवरी को घोषित हुआ और इस घोषित रिजल्ट में सिंथेसिस के लगभग 100 विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। हरियाणा राज्य के हिसार मूल से विरल सियाग को भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक दिल्ली स्थित मौलाना आजाद एलोट हुआ है। इनके पिता अनिल कुमार व्यापारी व माता सरिता रानी स्कूल अध्यापिका है। विदित रहे कि नई दिल्ली स्थित इस मेडिकल कॉलेज हेतु आल इंडिया राऊण्ड प्रथम की जनरल में कटऑफ रैंक 87 व ओबीसी श्रेणी की कटऑफ 372 रैंक तक है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



