Gold Silver

थाना परिसर में जन सुनवाई, साइबर अपराधों की रोकथाम की जानकारी दी

बीकानेर. पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव के आदेशानुसार पुलिस थाना पांचू में श्री भवानीसिंह आरण् पीण् एसण् वृताधिकारी वृत नोखा की अध्यक्षता निर्देशन में विकास विश्नोई पुनि थानाधिकारी ने उपस्थित ईलाका थाना पांचू के सीएलजीए सुरक्षा सखी व ग्राम रक्षक सदस्यों की मिटिंग व जन सुनवाई का आयोजन किया गया। कस्बां पांचू में मुख्य सड़कों पर स्थित दुकानोंए मंदिरों में सीसीटीवी कमरों लगवाने के बारे में चार्च की गई। अपने अपने गांव में घटित होने वाले अपराधों अवांछनीय घटनाओं व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस थाना पर देने की हिदायत दी गई। साईबर अपराध के संबंध में व बालिकाओं व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के संबंध में जागरूक किया जाकर अपने अपने गांव के लोगों को भी जागरुक करने हेतु दिशा निर्देश दिये। श्रीमन जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ व हथियारों के संबंध में बनाया गया व्हाट्स अप ग्रुप नम्बर 9587882020 के ऽबार में जानकारी दी गई। उक्त मीटिंग में थाना हाजा के सीएलजी, सुरक्षा सखी व ग्राम रक्षक सदस्य जगदीश, दुर्गेश, ताजूराम मेघवाल, अर्जुनराम, रामदेव, छगनलाल, मोहनराम, संतोष, शारदा व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।

Join Whatsapp 26