
इन क्षेत्रों में रहेंगी दो घंटे की बिजली कटौती






बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख.रखाव हेतु 07 फरवरी 2022 सोमवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी। करमीसर रोड डी.1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची, सेक्टर एफ , डी. सी. मुरलीधर बस कॉलोनी, बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथारों की शमशान, करमीसर रोड, गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, नाल रोड, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर।


