
सड़क हादसे मे 8 जने घायल, अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी






बीकानेर।। जिले के नोखा थाना इलाके मे एक सडक हादसे मे आधा दजर्न लोगो के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार नोखा इलाके जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने बताया कि सेरूणा थाना क्षेत्र के निवासियों से भरी स्कॉर्पियो शादी समारोह में जा रही थी। इसी दौरान काकड़ा के अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार आठ युवक घायल हुए। सभी को नोखा अस्पताल ले जाया गया। जहां से दो युवकों को गंभीर हालत में पीबीएम रेफर कर दिया गया। गंभीर घायल राजेडू निवासी तेजपाल व लीखमीदेसर निवासी नंद किशोर के रूप मे हुई है बाकी अन्य सांवतसर व कल्यासर के बताये जा रहे है


