
बीकानेर नगर निगम चुनाव : मंत्री बी.डी.कल्ला की मेहनत नहीं आई काम, खुद के वार्ड में हारी कांग्रेस



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनावों के सभी 80 वार्डों के परिणाम घोषित हो गए है। इसमें 38 वार्डो में बीजेपी, 30 में कांग्रेस और 11 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। वहीं एक वार्ड में बसपा की प्रत्याशी जीती है। प्रत्याशियों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस निकाय चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की लहर चली है तो वहीं मंत्री बी.डी.कल्ला की मेहनत काम नहीं आई। डॉ.कल्ला के वार्ड से कांग्रेस को हार मिली है।




