
संतुलित आहार हर बीमारी से रखता है दूर- साध्वी पावनप्रभा






बीकानेर. गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा इंटरनेशनल कैंसर डे पर कैंसर अवेयरनेस सेमिनार एवं आहार कार्यशाला का साध्वी पावनप्रभा के सान्निध्य में आयोजन किया गया। गंगाशहर स्थित शान्ति निकेतन में अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि कैंसर से डरने की जरुरत नहीं है, अगर समय पर इलाज हो तो इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि जीवन शैलीए खान-पान में बदलाव लाया जाए तो यह बीमारी नहीं होती। डॉ. जाखड़ ने कैंसर के लक्षण, उपाय और इलाज के बारें में विस्तार से बताया। अध्यक्ष रांका ने बताया कि कार्यशाला के दौरान महिला मंडल भवन में कैंसर जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. श्वेता मेहता, डॉ. सरोज सौगत, डॉ. प्रमिला खत्री, डॉ सरोज ढाका व डॉ अंजलि ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में निशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मेघराज बरडिय़ा एवं जेठमल बैद उपस्थित रहे। साध्वी पावनप्रभा ने बताया कि संतुलित आहार न केवल कैंसर बल्कि हर रोग से दूर रखता है। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से जतनलाल दुग्गड़ ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण द्वारा किया गया। संचालन संजू लालानी ने तथा अनुपम सेठिया ने आभार व्यक्त किया। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का साहित्य मोमेंटो एवं आभार पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में लगभग 80 बहनों की जांच की गई। सेमिनार प्रभारी रहे संजू लालानी एवं अनुपम सेठिया की शिविर में मुख्य सहभागिता रही।


