[t4b-ticker]

बीकानेर नगर निगम चुनाव : महापौर के दावेदार हार गए चुनाव, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनावों के सभी 80 वार्डों के परिणाम घोषित हो गए है। इसमें 38 वार्डो में बीजेपी, 30 में कांग्रेस और 11 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। वहीं एक वार्ड में बसपा की प्रत्याशी जीती है। प्रत्याशियों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

महापौर के दावेदार हारे चुनाव
घोषित परिणामों में दोनों ही दलों में जिन प्रत्याशियों को महापौर का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उनमें से कई जने चुनाव हार गये। इनमें मीना आसोपा,आरती आचार्य,रेणू कंवर,सविता जोशी प्रमुख है।

Join Whatsapp