सीओ अजयसिंह व टीआई प्रदीप चारण का सम्मान, रतनबिहारी पार्क में बने पार्किंग जोन

सीओ अजयसिंह व टीआई प्रदीप चारण का सम्मान, रतनबिहारी पार्क में बने पार्किंग जोन

बीकानेर. बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय में बीकानेर यातायात पुलिस सी.ओ. अजय सिंह, टी.आई. प्रदीप चारण के साथ बीकानेर की यातायात के संबंध मे आज मंडल कार्यालय मे मिटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने बताया कि रोड ट्रैफि क की व्यवस्था को लेकर शहर में जाम की समस्या अक्सर बनी ही रहती है ऊपर से गलत दिशा से आने वाले वाहन चालक इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा देते है। इसके लिए रतन बिहारी पार्क में पार्किंग जोन बने। संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर विशेष कार्य योजनाएं बनाई जाएं, रोडवेज बस व निजी बसों को शहर के बाहर बाहर से संचालन किया जावे। प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने कहा शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफि क को लेकर सालों से बैठके के हो रही हैं लेकिन सब बेनतीजा साबित हुई बैठको मे मौजूद नेता वाहन चालक व्यापारी से लेकर अन्य सभी पुलिस की हां मे हाँ तो मिलाते हैं लेकिन बैठक के बाद सब कुछ अपने ढर्रे पर ही चलने लगता है। सचिव दीपक पारीक ने इस बार यातायात सुगम करने की पुरजोर की मांग की। इस अवसर पर सीओ अजय सिंह ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार अगर आप कार चलाते समय आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका जाता है तो आपसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाता है ऐसे में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाते तो आपका चालान कट सकता है आप डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र को मोबाईल मे स्टोर कर सकते हैं ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगने पर वह मानय है यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी भी दिखा सकता है। टीआई प्रदीप चारण ने कहा बीकानेर में ट्रैफि क व्यवस्था को लेकर नवाचार हो रहे हैं जिसके तहत के ई एम रोड स्थित पॉइंट पर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं जिससे डिस्प्ले के जरिए ट्रैफिक लोडएसड़क जाम का पता चलता है। इससे पहले सी.ओ.अजय सिंह, प्रदीप का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव दीपक पारीक ने शोल ओढ़कर मोमेंटो देकर सम्मान किया। उपाध्यक्ष अनिल सोनी, महावीर सिंह चारण ने सी.ओ.अजय सिंह को साफ ा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सरंक्षक कन्हैयालाल बोथरा उपाध्यक्ष हेतराम गौड़, कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी ने टी.आई. प्रदीप चारण को साफ ा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सोनूराज आसुदानी प्रवक्ता प्रदीप बादलानी दिलीप मोंगा ने टी.आई. प्रदीप चारण को शोल ओढ़कर समान किया, वही साथ में वेदप्रकाश अग्रवाल, सतीश पुरोहित, महावीर प्रजापत ने सी.ओ. अजय सिंह को शोल ओढ़कर सम्मान किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |