
बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, बीकानेर रेफर किया






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. क्षेत्र में सड़क हादसे आये दिन क्षेत्रवासियों की जान गंवाने के हालात बना रहे हैं वही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता इन हादसों में हताहतों की जान बचाने के लिए जुटे हुए हैं। शुक्रवार शाम को बीदासर रोड पर बाइक से गुजर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार सरदारशहर तहसील के रामसीसर निवासी मुकेश पुत्र नानूराम ओर भेरूसिंह पुत्र गंगाराम को गम्भीर चोटे आई है। दोनो घायलो को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। यहां से दोनो को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल में समिति के गणेश शेखावतए जय बाहेतीए श्याम सेनए मोनू कुमावतए मदन सोनी आदि सेवा में सहयोगी बने।


