
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के लिए विधायक से समर्थन मांगा, विधानसभा में मुद्दा उठाने का आश्वासन






नोखा. पुखराज शर्मा. पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय आह्वान पर राजस्थान के सभी विधायकों को ज्ञापन देने के क्रम में आज एनएमओपीएस नोखा के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग के नेतृत्व में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई से मुलाकात कर वार्ता की। प्रदेशाध्यक्ष सियाग ने विधायक बिश्नोई को तथ्यों सहित नवीन पेंशन योजना के दुष्परिणाम बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु विधायक से समर्थन मांगा। नोखा के संयोजक कानाराम मांझू ने बताया कि विधायक महोदय ने ध्यान पूर्वक पूरी बात को सुनने के बाद पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उचित बताते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। सहसंयोजक मोहम्मद हारून कुरैशी ने पूरा समय देकर कर्मचारियों की इस मांग को विधानसभा में उठाने का आश्वासन देने पर विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया। वार्ता के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में ओम भादू, पी. सी. सांचोरी, पूनमचंद दर्जी, अन्नाराम हुड्डा, रामदयाल बिश्नोई, सोहनलाल जोशी, देवेंद्र कुमार, मोहनलाल चौधरी, गजानंद सारस्वत, मालचंद भार्गव, सूरज कुमावत, हुकमचंद सैनी, ओपेन्द्र मेहला, राकेश फ गेड़िया, मीठूसिंह, बनवारीलाल, अनिल दायमा, श्रवण डेलू, देवकिशन गोयल आदि कर्मचारी नेता शामिल हुए।


