कोरोना को लेकर आई बडी खबरः राजस्थान में 25 दिन और रहेगा खतरा:अब चौथी लहर की आशंका बरकरार

कोरोना को लेकर आई बडी खबरः राजस्थान में 25 दिन और रहेगा खतरा:अब चौथी लहर की आशंका बरकरार

 

जयपुर।राजस्थान के लोगों को राहत देने वाली और सतर्क रहने वाली खबर है। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 21 जनवरी को ही आ चुका है, लेकिन फिर भी टेस्टिंग कम होने की वजह से डेटा में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसलिए फरवरी महीने के अगले 25 दिन प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

संक्रमण दर में भी कमी
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. राजेश रंजन के मुताबिक राजस्थान की सप्ताह की डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आ गई है। 23 जनवरी के आसपास राजस्थान की संक्रमण दर 23 प्रतिशत थी, जो 2 फरवरी को घटकर 16 प्रतिशत पर आ गई है।

फरवरी के आखिर तक सामान्य होगी स्थिति
डॉ. राजेश रंजन के मुताबिक राजस्थान में अभी कोरोना के केस की गति लगभग इसी तरह बनी रहेगी। फरवरी के आखिरी दिनों में स्थितियां सामान्य होने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि 28 फरवरी के आसपास राजस्थान में डेली मिलने वाले केस की संख्या 1 हजार से नीचे पहुंच जाएगी, लेकिन तब तक लोगों को सावधान और सतर्क रहना

चौथी लहर की आशंका से इनकार नहीं
आईआईटी प्रोफेसर डॉ. राजेश रंजन के मुताबिक तीसरी लहर का प्रभाव भले ही खत्म हो रहा हो, लेकिन चौथी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। डॉ. रंजन के मुताबिक यदि कोरोना का कोई नया और डेल्टा से भी खतरनाक वैरिएंट आता है तो चौथी लहर भी आ सकती है।
टेस्टिंग बढ़ाना चाहिए
डॉ. रंजन के मुताबिक राजस्थान के डेटा में अभी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसकी बड़ी वजह टेस्टिंग कम होना है। प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाई जानी चाहिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |