
बीकानेर/ संदिग्ध लगने पर ली तलाशी तो मिली स्मैक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान बंद पड़ी फैक्ट्री के पास से एक युवक को रोका। जिससे पुछताछ की और संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी अजमल शाह उर्फ अज्जु के पास से 10 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


