
ब्रेकिंग: बीकानेर में युवती का शव मिला, हाथ पर नाम लिखा है ‘निशा’, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज बीकानेर। इस वक्त नाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां अज्ञात युवती का शव मिला है। जानकारी मिलते ही नाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। युवती के हाथ पर निशा नाम लिखा हुआ है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मौजूद है।
खुलासा न्यूज से बातचीत में नाल एसएचओ विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गेमना पीर रोड पर एक नव निर्मित मकान में अज्ञात युवती का शव मिला है। यह शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। युवती की उम्र करीबन 25-26 साल लग रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। युवती के हाथ पर निशा नाम लिखा हुआ है।


