Gold Silver

मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 से

बीकानेर. मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें कमेटी मेंबर मोहसिन गोरी ने बताया की यह टूर्नामेंट धरणीधर ग्राउंड में 14 तारीख से शुरू होगा जिसमें 1 टीम में एक ही समाज के खिलाड़ी खेल सकेंगे टूर्नामेंट में टी शर्ट कमेटी द्वारा दी जाएगी इस टूर्नामेंट में टीम का रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी से पहले करवाना अनिवार्य है विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और 21000 दिए जाएंगे उपविजेता को शानदार ट्रॉफी व ₹11000 दिए जाएंगे इसी दौरान कमेटी मेंबर नदीम रोनी शाहिद चौधरी कमरुद्दीन गौरी अजरुदीन गोरी शोएब गोरी असलम खान नसरुद्दीन और नौशाद खान मौजूद थे।

Join Whatsapp 26