
मुख्यमंत्री गहलोत के विभाग डॉ. बी.डी.कल्ला व धारीवाल को बांटे






खुलासा न्यूज़, जयपुर/ बीकानेर। विधानसभा सत्र के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विभागों का बंटवारा दो मंत्रियों के बीच कर दिया गया है, जो इन विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे, प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे। जिन मंत्रियों को विभाग दिए गए है, उनमें कोटा के शांति धारीवाल को वित्त, आबकारी, आयोजना, नीति अन्वेषण ब्यूरो, गृह एवं न्याय, मुख्यमंत्री सहायता कोष व अन्य अवितरित विभागों का काम देखेंगे। वहीं बीकानेर के डॉ बी डी कल्ला को कार्मिक, सामान्य प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं जल संसाधन का जिम्मा दिया गया है। दोनों मंत्री अपने मूल विभाग का काम भी देखेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री के विभागों का जिम्मा भी विधानसभा में संभालेंगे।


