
बीकानेर/ बैग काटकर पार किए हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज







खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । रुपयों से भरे बैग से हजारों रुपए पार कर लेने का मामला लूणकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हंसराज मांझु पुत्र राम रख मांझु निवासी ढाणी लक्ष्मीनारायण सर जाति विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई 1 फरवरी को बैंक से 254000 निकाले उसमें से 50000 रुपए अपने लड़के को दिए ।
10 मिनट बैंक के बाहर खड़ा था उसके बाद चौराहे से अपने घर पहुंचा तो देखा थैले में से 50 हजार रुपए गायब थे। किसी अज्ञात ने थैले में चीरा लगाकर 50000 निकाल लिए । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच ए एस आई बजरंग लाल कर रहे हैं।


