
#Bikaner: शर्मा होंगे नोखा ईओ, विभाग ने जारी किए आदेश







खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नोखा (पुखराज शर्मा) । स्वायत शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर नोखा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पद पर अविनाश शर्मा को लगाया है। अविनाश शर्मा पूर्व में सरदार शहर में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

