
बीकानेर/ जेठ-जेठानी ने बहू को बेरहमी से पीटा, हुई बेहोश, मुकदमा दर्ज







– पांचू पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। दहेज के खातिर जेठ-जेठानी ने बहू के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई। इस आशय का आरोप लगाते हुए बहू ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पिथरासर निवासी शुभकर्ता पत्नी राजाराम बिश्नोई उम्र 21 वर्ष ने दर्ज कराये मामले में बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन ही बाद जेठ-जेठानी उसे दहेज के खातिर तंग-परेशान करने लगे। पिछले दिनों जेठ-जेठानी ने बेरहमी से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जानिए पूरा मामला
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने शादी के 6 माह बाद ही दहेज के लिए परेशान किया। जिस पर प्रार्थिया ने पिता ने जेठ को करीब दस महीने पहले ही एक लाख रूपए दिए और परेशान नहीं करने का निवेदन किया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों एक महीने बाद फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। जब प्रार्थिया ने उसे अन्य सहयोग के लिए मना कर दिया तो आरोपी आग बबूला हो गए ओर हाथों में सरिया, ईंट लेकर उस पर हमला कर दिया।
प्रार्थिया ने बताया कि आरेापियों ने उसके साथ दुव्र्यवहार करते हुए कपड़े फाड़ दिए ओर बाल खींचकर लज्जा भंग की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरेापियेां ने उसके सिर पर वार किए। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ कानेां में झुमके तोड़ दिए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307,354 विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी विकास विश्रोई को सौंपी है।

