
बीकानेर/ रिमांड पर चल रहे चोरों ने किया खुलासा






खुलासा न्यूज, नोखा। नोखा पुलिस द्वारा रिमांड पर चल रहे चोरों से और खुलासा हुआ है। शातिर बैट्री चोर गिरोह की निशानदेही पर चोरी की बैटरियां बरामद की गई। पुलिस ने आधा दर्जन बैट्री और एक एलसीडी बरामद की है। साथ ही बदमाशों से 8120 रु नगदी बरामद भी की है। सोमलसर गांव निवासी राकेश ओर महिराम जाट से पूछताछ पर यह बरामदगी हुई है। पुलिस ने अब तक 13 बैट्री एक इन्वर्टर, एक एलसीडी 8120 रु नगद बरामद किए है।


