
मौसम अपडेट : नया वेदर सिस्टम हुआ एक्टिव, ठंड रिटर्न, तीन संभागों में अलर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में गुरुवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इसके कारण उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाने और बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहले आज राज्य के मौसम में बदलाव हुआ। बीती रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।
जयपुर में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.3 पर दर्ज हुआ। नागौर, सवाई माधोपुर, फतेहपुर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर समेत उत्तर-पूर्वी जिलों में देर रात से हल्की सर्द हवा भी चलनी शुरू हो गई। अलवर, फतेहपुर, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, पिलानी और भीलवाड़ा में तापमान लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दो-तीन सर्दी का असर फिर बढ़ सकता है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इन संभाग के जिलों में कल आसमान में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 4 फरवरी को भरतपुर, अलवर क्षेत्र में बादल छा सकते हैं। आज देर शाम से गंगानगर, हनुमानगढ़ में इस विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है और इन जिलों में बादल छाने के साथ दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है।


