
सिक्योरिटी गार्डो ने नियम विरूद्ध कार्य करवाने पर आरोप लगाया, ग्रामीणों में भी विरोध






कोलायत. रेंज एक्स सोलर प्लांट कंपनी के खिलाफ सिक्यूरेटी गॉर्डो ने ज्ञापन दिया। सुरक्षा गार्डों ने ड्यूटी के समय नियम अनुसार करने को लेकर ज्ञापन दिया। एस. डी. एम प्रदीप चाहर को दिया गॉर्डो को नियम विरोध कार्य करवाने का आरोप, क्षेत्र के कोटड़ी.मढ़ के सरपंचों एंव सुरक्षा गार्डों सहित ग्रामीणों ने विरोध किया।


