खेत जा रही युवती को उठा ले जाने का प्रयास, छह आरोपी नामजद

खेत जा रही युवती को उठा ले जाने का प्रयास, छह आरोपी नामजद

बज्जू. तिलाराम. बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ खेत जा रही युवती को उठा ले जाने के प्रयास किया गया। जब भाई.बहन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में छह आरोपियों को नामजद किया गया है। पीड़ित 21 वर्षीय युवती की ओर से बज्जू पुलिस को दी गई रिपोर्ट में शिवराजए रिछपालए किशनए श्रवणए श्रवण व गाड़ी के चालक पर आरोप लगाया है। मामला चक 06 जीआरएसएम का है। पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी की दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे वह अपने भाई के साथ खेत जा रही थी। आरोपी है कि इसी दौरान आरोपी गाड़ी में सवार होकर आए और उसको जबरन गाड़ी में डाल उठा ले जाने की कोशिश करने लगे। जब भाई.बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तथा इसी दौरान किशनलाल ट्रेक्टर पर आया और भाई.बहन को जान से मारने की नियत से ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयाास किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोार्ट के आधार पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |