
रोही मे मिला शिशु का शव, फैली सनसनी






बीकानेर । जिले के जामसर थाना क्षेत्र की रोही में एक नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है। जामसर थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार जामसर से दो किलोमीटर लूणकरणसर की तरफ पटरियों के पास भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को नवजात शिशु मिला। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। उसे पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम ले जाया गया।
जामसर एएसआई सुरजाराम, पीबीएम चौकी हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी व लक्ष्मण नेहरा की निगरानी में असहाय सेवा संस्थान ने शव को दफनाया। अंतिम संस्कार में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, अशोक कच्छावा, रामा भाई आदि का विशेष योगदान रहा।


