
युवक को पत्नी व बेटी से झगडना पड़ा मंहगा, जाना पडा जेल





बीकोनर। तहसील के गांव गुसाईसर बड़ा से आकर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालुबास में रहने वाले एक युवक को अपनी पत्नी और बेटी से झगड़ना उस समय महंगा पड़ गया जब मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हवालात की सैर करवा दी। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कालुबास निवासी त्रिलोकचंद जाट अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस बाबत सूचना टेलीफोन पर मिली तो ड्यूटी ऑफिसर हेडकांस्टेबल बलबीर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक से समझाइश की लेकिन पुलिस को देख कर वह ओर ज्यादा आग बबूला हो गया। इस पर पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


