
ब्रेकिंग: बीकानेर में वार्ड नंबर 43 व 44 से बीजेपी विजयी




– निकाय चुनाव परिणाम की पल-पल की अपडेट
इलेक्शन मतलब खुलासा न्यूज़
– निकाय चुनाव के परिणामों की महाकवरेज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए है।वार्ड नंबर 43 व 44 से बीजेपी ने जीत दर्ज की है और 38 में कांग्रेस विजयी हुई है। खुलासा न्यूज के साथ आप बन रहिए हम आपको सबसे तेज, सबसे सटीक चुनाव परिणाम की हर पल अपडेट देते रहेंगे।
वार्ड 43
झमकू देवी इण्डियन नेशनल कांग्रेस
परमेश्वरी देवीे भाजपा- विजयी
कुल मतदाता 6185
वार्ड 44
विजय सिंह राजपूत भाजपा- विजयी
मदन गोपाल निर्दलीय
नवरतन व्यास इण्डियन नेशनल कांग्रेस
कुल मतदाता 4512




