Gold Silver

सचिन पायलट बोले- REET में बड़े पदों तक सख्त सजा मिले

REET के फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों के खिलाफ पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। CBI जांच की मांग के सवाल पर पायलट ने कहा कि जांच कोई भी हो, लेकिन जल्द हो। जांच होने के बाद ऐसा न हो कि जब यह मुद्दा सुर्खियों से हट जाए। इस पर कार्रवाई न हो। इसलिए जांच के बाद कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है। जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। दोषी कितने भी बड़े पद पर हो, कितना भी प्रभावशाली हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पायलट अपने आवास पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पायलट ने कहा- मत भूलिए यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसमें कोई राजनीति न हो। देश और प्रदेश की धरोहर किसान और नौजवान हैं। उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाए।

Join Whatsapp 26