
पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर, बीकानेर सहित प्रदेशभर में गठित होगी पुलिसिंग यूनिट, आदेश जारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर सहित प्रदेशभर में जिला स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग यूनिट शीघ्र गठित करने के आदेश जारी किए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को नोडल अधिकारी बनाने के आदेश भी जारी किए है। डीजीपी एम.एल.लाठर ने रेंज आईजी और एसपी को निर्देश जारी किए है। डीजीपी एम.एल.लाठर ने कहा-एक सुदृढ़ सामुदायिक पुलिसिंग, प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की नींव रखती है। अपराधों की रोकथाम, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने तथा, स्थानीय संघर्षों को हल करने में पुलिस विभाग की मदद करती है। कम्युनिटी पुलिसिंग योजना से करीब दो लाख लोग जुड़े हुए है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



