
बीकानेर सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बरसात, शादी समारोह में पड़ सकता है खलल, जानें मौसम का ताजा अलर्ट





– लौट सकती है सर्दी!
खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम का मिजाज न केवल आमजन बल्कि शादी समारोह पर भी भारी पड़ सकता है। बीकानेर सहित 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 3,4 और 5 फरवरी को शादी के लिए मुहूर्त होने से कई जगह शादी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने इन तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में एक-दो दिन बाद सर्दी पलटवार कर सकती है। क्योंकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे 3 और 4 फरवरी को राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, अब दिन के साथ ही रात में भी सर्दी कम होने लगी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



