जसवंत राठी बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष, आयोग में ही सदस्य रहे

जसवंत राठी बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष, आयोग में ही सदस्य रहे

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह राठी को नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस आशय के आदेश जारी किये। राठी अभी सदस्य के तौर पर आरपीएससी में कार्यरत हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने राठी को कार्यभार देने का प्रस्ताव भिजवाया था। इससे पहले सरकार ने आरपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की जगह वरिष्ठ सदस्य शिवसिंह राठौड़ को अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग सोमवार को बगैर अध्यक्ष चला। वर्ष 1949 में राजस्थान लोक सेवा आयोग सेवा का गठन किया गया थाण् आयोग में स्थाई अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर या तो सरकार के निर्देश पर राज्यपाल नए अध्यक्ष की नियुक्ति अथवा वरिष्ठ सदस्य को कार्यभार सौंपते हैंण् आपको बता दें कि अध्यक्ष बनते ही जसवंत सिंह राठी के सामने सबसे बड़ी चुनौती 25.26 फरवरी को आरएएस मुख्य परीक्षा.2021 करानी है।

यूं बनता है आयोग
आपको बता दें कि आरपीएसी में 1 अध्यक्ष और सात सदस्य होते हैंण् इसे फुल कमीशन कहा जाता हैण् आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के परिणामए भर्तियों से जुड़े नियमए किसी परीक्षा या साक्षात्कार को स्थगित करने के फैसले फुल कमीशन की बैठक में होते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |