Gold Silver

बीकानेर: अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीडीता की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो तैयार कर सोशल मिडीया पर प्रचारित करने के मामले में आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर पुलिस पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेसी करवा चुकी है।

यह है पूरा मामला
प्रकरण संख्या 144/2019 धारा 354, 506,509 भादस मे दर्ज राजेन्द्र प्रसाद उनि द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया । पीडि़ता के 161 सीआरपीसी के बयानो से धारा 376डी भादस जोडी गई वा अग्रिम अनुसंधान वृताधिकारी महोदय वृत श्रीडुगरगढ द्वारा शुरू किया गया । बाद तफतीश 03 मुलजिमों को गिरफतार कर पेश न्यायालय कर जेसी करवाये गये व प्रकरण हाजा का मुख्य आरोपी फारुख अली उर्फ शारुख खान पुत्र युसुफ अली जाति सब्जी फिरोस उम्र 30 वर्ष निवासी बटवालो की मस्जिद के पास वार्ड नम्बर 27 झूझनू की गिरफ्तारी हेतु सत्यनारायण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी द्वारा एक टीम राजेन्द्र प्रसाद उनि मय पुनित कुमार कानि 1817 वा एक टीम ईश्वरसिह सउनि मय अजित कुमार कानि 455 की टीम गठीत की गई । ईश्वरसिह सउनि मय कानि ने प्रकरण हाजा के मुख्य आरोपी फारुख अली उर्फ शारुख खान की सीकर पहुंच तलाश कि गई । रिश्तेदारीयों व दोस्तों से गोपनीय तरीके सेे मालुमात कर सालासर रोड सीकर से मुलजिम फारुख अली उफज़् शारुख खान को दस्तीयाब किया जाकर पेश न्यायालय कर एक योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया । मुलजिम वर्तमान मे पीसी रिमाण्ड पर है ।

Join Whatsapp 26