
उरमूल डेयरी के उत्थान मे याद रहेगा जाखड़ का योगदान: बेनीवाल






खुलासा न्यूज लूणकरणसर, संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । उरमूल डेयरी के पूर्व चेयरमैन हरजीराम जाखड़ के निधन पर सोमवार को भी बड़ी तादाद में जनप्रतिनिधि व्यापारी व कर्मचारी चक 3 आरजेडी संसारदेसर पहुंच कर स्वर्गीय जाखड़ के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया । चक 3 आरजेडी संसारदेसर पहुंच कर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि चौधरी हरजीराम जाखड़ ने उरमूल डेयरी के उत्थान को लेकर स्मरणीय योगदान दिया समितियों के गठन से लेकर डेयरी के दूध संकलन की क्षमता बढ़ाने तक के काम स्वर्गीय जाखड़ ने किए जाखड़ का ये योगदान किसानों व पशुपालकों के लिए हमेशा याद रहेगा ।
इस दौरान एआईसीटी के वाइस चेयरमैन प्रो.एम पी पूनिया बीकानेर महिला बाल एवं विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी लूणकरणसर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड़ डूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा घड़साना प्रधान प्रतिनिधि अशोक बिश्नोई डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल गोदारा बीकानेर कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा होटल व्यवसाई विश्वास सांगवान सरदारशहर कृषि मंडी चेयरमैन इन्द्राज सहारण पूर्व सेवादल अध्यक्ष सलीम भाटी आरएमजीबी बैंक के शाखा प्रबंधक हनुमान बेनीवाल खाजूवाला चिकित्सा प्रभारी डाॅ रामावतार जाखड़ खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां पूर्व सरपंच करण पूनियां लेखराम सिल्लू पूर्व प्रधान चन्द्रभान लेघा भंवरलाल गोरछिया अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फैय्याज हुसैन सेरूणा के पूर्व सरपंच तोलाराम भादू लियाकत कोहरी सुगनाराम मूण्ड छतरगढ़ केवीएस के पूर्व चेयरमैन जमाल कोहरी सेवानिवृत्त तहसीलदार मोहनलाल गर्ग पूगल नरेश लूणा भाजपा मंडल अध्यक्ष काशीराम जाखड़ भादवा सरपंच गोरधन भादू उरमूल डेयरी संचालक मंडल सदस्य रामजस बिश्नोई गोवर्धनलाल खिचड़ मांगीलाल बिश्नोई पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल गोदारा पंचायत समिति सदस्य सहीराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालूराम सिद्धू हंसराज ओलानिया रामचन्द्र कस्वां रामनारायण कूकणा छत्तरगढ़ डीएफओ पंकज शर्मा कृष्णलाल हुड्डा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।


