Gold Silver

अभिभावक ध्यान दें : 8 वीं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने

खुलासा न्यूज, बीकानेर । 8 वीं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने है। प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8). 2022 के ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में बताया है कि प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ). 2022 के आवेदन की अन्तिम तिथि विद्यार्थी हित में 31 जनवरी 2022 से बढ़ा कर 15 फरवरी 2022 कर दी है। इसमें यह भी बताया है कि यदि किसी विद्यालय के समस्त आवेदन पत्र भरने के पश्चात् अग्रेषण सूची लॉक कर दी गई है किन्तु यदि किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित है तो सम्बन्धित सीबीईओ से सूची अनलॉक करवाकर अपेक्षित संशोधन करके अग्रेषण सूची को पुन: लॉक करवाएं।

Join Whatsapp 26